इंतजार करना बंद करो !
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!
मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है
मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर !
बुद्धिमान की डांट सुनना होता है!
महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !!
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के
बाद !
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते
हैं !!
सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें !
सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें !!
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो !!
इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे !!
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं !!
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!
देर से बनो लेकिन जरूर कुछ बनो लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं पूछते है सियत पूछते हैं।
खरीद पाऊं खुशियाँ उदास चेहरों के लिए, मेरे क़िरदार का मोल बस इतना कर दे ए-खुदा।
वक्त और रिश्तों ने सिखा दी होशियारी, वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे।
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
No comments:
Post a Comment